रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के परसपुर रोड पर शीशामऊ के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोमवार को दोपहर बाद करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर शीशामऊ में स्थित एसबीआई बैंक के समीप कानपुर नौरंगाबाद टिकरा निवासी 25 वर्षीय विजय व 27 वर्षीय गुल्लन एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से परसपुर की तरफ जा रहे थे।
उधर से आ रही डीसीएम की चपेट में आकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को स्थानीय सीएचसी में भेजा गया।
जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना से संबधित कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ