Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महेशगंज पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित दबोचा



रवि दुबे

प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज के उ0नि0  संजय कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लालापुर बार्डर के पास से बोलेरो वाहन संख्या यूपी 78 डीबी 4302 में सवार 03 शातिर चोरों को चोरी के ई-रिक्शा की 04 बैट्री, 04 टॉयर, 01 सीट, 01 मोटर व चोरी के 07 मोबाइल फोन एवं चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किये गये 750 रूपये नगद, के साथ गिरफ्तार किया गया व गाड़ी में सवार उनका एक साथी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। 


उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना महेशगंज पर  धारा 411, 413 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। 


बरामद बोलेरो वाहन संख्या यूपी 78 डीबी 4302 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग नशा करने के आदी हैं व नशे के लिए हम लोग चोरी करते हैं। बरामद 07 मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर बताया कि ये सभी चोरी के हैं जिन्हें हम लोगो ने अलग-अलग जगहों से चोरी किया है व बोलेरो वाहन में लदे ई-रिक्शा के अलग-अलग पार्ट्स के बारे में पूछताछ में ऋतिक पाण्डेय उर्फ पुष्पांकर पाण्डेय ने बताया कि मैंने व मेरे एक साथी जो मौके से भाग गया है, ने मिलकर जून में कावरियागंज कुण्डा, जायसवाल धर्मशाला के पास से एक ई-रिक्शा चोरी किया था जिसकी बॉडी को हमारे साथी पवन मिश्रा व सौरभ तिवारी ने इधर-उधर बेच दिया था व उससे मिले पैसो को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था, जो पैसे हम लोगों के पास से बरामद हुए हैं ये उसी के बचे पैसे हैं। 


अन्य बचे हुए सामान को आज हम सभी बोलेरो में रखकर बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ कर जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे