Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चोरी की योजना बनाते समय तीन शातिर चोर चढ़े धौरहरा पुलिस के हत्थे



चोरी के आठ मोबाइल समेत जेवर हुई बरामद

आयुष मौर्य

धौरहरा-लखीमपुरखीरी: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय तीन चोरो को पुलिस ने पडकने में कामयाबी हासिल कर ली है। 


जिनके पास से तमंचा समेत चाकू व आला नकब सरिया मिलने के बाद पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल समेत लाखों के जेवर बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।


धौरहरा सीओ संजय नाथ तिवारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला की अगुवाई के अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने चंदपुरा गांव के आगे रमियाबेहड़ की तरफ बनी पुलिया के पास चोरी की योजना बना रहे गुड्डू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र इसरार,चांद मोहम्मद पुत्र इसरार निवासी मौलापुरवा मजरा श्रीनगर थाना फूलबेहड़ व इमरान बेग पुत्र कादिर बेग निवासी पठाननपुरवा मजरा पढुआ थाना निघासन को पकड़ लिया जिनके पास से एक तमंचा समेत चाकू समेत आला नकब सरिया बरामद करने के बाद पूछताछ में तीनों की निशान देही पर भगहर पुरवा स्थित निष्प्रयोज्य पंचायत भवन से पूर्व कफारा व आस पास चोरी किये गए आठ मोबाइल,फरधान थाना क्षेत्र के अम्बुपुर में की गई चोरी से सम्बंधित चार जोड़ी बिछुआ,एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। 


इस दौरान उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय,इंसाफ अली,सिपाही संदीप मौर्य,रवि गंगवार,अक्षय राणा व राहुल कुमार ने इनको पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे