गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए डीएम डा. नितिन बंसल ने मातहतो से कडे अंदाज में कहा कि समस्याओं का समाधान पीड़ित की संपूर्ण संतुष्टि हुआ करती है।
डीएम इस बात पर नाराज दिखे कि शिकायतों के निस्तारण मे मातहत मौके पर पहुंचने मे लापरवाही की जद में देखे जाया करते हैं।
डीएम ने फरियादियों की शिकायतों की एक एक कर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों को व्यवहारिक समाधान कराये जाने के तल्ख निर्देश दिये।
डीएम की कई शिकायतों मे फरियादियों के द्वारा यह बताये जाने पर कि वह पिछले समाधान दिवस मे भी अपनी समस्या रख चुकें हैं, समस्याओं के समाधान न होने को लेकर डीएम की भृकुटी कई अफसरों पर तनी दिखी।
डीएम का तल्ख तेवर देख समाधान दिवस मे एसडीएम सौम्य मिश्र तथा तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई अफसरों की घिघ्घी बंधी दिखी।
वहीं समाधान दिवस मे पुलिस से जुडी शिकायतों की सुनवाई को लेकर एसपी सतपाल अंतिल का भी पारा गर्म दिखा।
एसपी ने कई मामलों मे थानो द्वारा ठोस कार्रवाई न पाकर लालगंज तथा सांगीपुर व संग्रामगढ़ के थाना प्रभारियों पर जमकर बिफरे।
एसपी ने संवेदनशील घटनाओं मे थानाध्यक्षो से स्वयं कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने को कहा । डीएम व एसपी ने शिकायतों की सुनवाई के बाद अफसरो के साथ समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया कि शिकायतों को लेकर वह रेण्डम चेकिंग करायेंगे।
इस दौरान लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार कतई बख्शे नही जाएगे। समाधान दिवस मे कुल दो सौ बहत्तर शिकायतें आयी। इनमें से सात शिकायतों का निस्तारण हुआ।
सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की एक सौ पैंतीस तथा पुलिस की पचासी व अन्य की बावन रहीं। समाधान दिवस मे सीडीओ ईशा प्रिया, सीएमओ डा. गिरेन्द्र मोहन शुक्ल, अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, सीडीपीओ पूर्णिमा मिश्रा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ