वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी और शाखा प्रबन्धक विभूतिनाथ ने शाखा चांदपुर में खाताधारकों को अमरूद के पौधे बांटकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधरोपण एवं उनका संरक्षण जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाना चाहिए,जिसमें जन भागीदारी के माध्यम से पेड़ लगाकर उसकी रक्षा का विशेष प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने कहा इस क्षेत्र में पर्यावरण सेना के प्रयासों से बहुत चेतना आई है।शाखा प्रबन्धक विभूतिनाथ ने कहा कि हमें पैसों से अधिक पेड़ों को महत्व देना चाहिए।
जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित बन सके।पर्यावरण अवनयन से हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होता है और हमें बहुत पैसा अपने इलाज में व्यय करना पड़ता है।
उन्होंने सभी खाता धारकों से एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की हरित अपील की।
इस मौके पर नमन कुमार तिवारी,संजय कुमार,रमेश कुमार,कुलदीप कुमार,रवि प्रकाश मिश्र,राम कुमार मिश्रा एवं अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ