विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम से है जहां एक महीने तक चलने वाले सावन मास मेले की शुरुआत 14 जुलाई से होगी लेकिन प्रशासन की तरफ से बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर है जहां 6 महीने से पानी की टंकी की आपूर्ति बाधित है मेला समिति तथा आसपास के लोगों की शिकायत के बावजूद भी जल निगम जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मेला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही मेला समिति के साथ आसपास के श्रद्धालु उहापोह में है।
एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कांवरियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दम भर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से बाबा बेलखरनाथ धाम में कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हुई है।
सई नदी के किनारे से लेकर बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सीढ़ियों पर धूल और मिट्टी जमने के कारण लोग फिसल कर गिर रहे हैं।
मेला समिति ने श्रावण मास की तैयारी को लेकर तीन पत्र लिखा गया है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ