रवि दुबे
प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत आत्मोत्थान शिवाश्रम सेवा ट्रस्ट वैदिक संस्कृत पाठशाला बाबा भयहरणनाथ नाथ धाम पर एक महीने का अखंड सावन मास में संकीर्तन एवं अखण्ड अन्नक्षेत्र (भण्डारा)का कार्यक्रम विश्व कल्याण, मानवता सनातन संस्कृति तथा आत्मोत्थान के लिए किया गया है ।
जिसमें संपूर्ण क्षेत्र का सहयोग मिलता है । पंडित राजकुमार शुक्ल के संयोजकत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
पंडित राजकुमार शुक्ल बाबा भयहरण नाथ धाम समिति के अध्यक्ष हैं ।
हर वर्ष सावन के महीने में सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए यह कीर्तन का आयोजन किया जाता है।
वहां पर पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा ,आवास, भोजन प्रसाद, रहने आदि ( आवासीय ) की व्यवस्था जाती है ।
कटरा गुलाब सिंह मांधाता में स्थित आत्मोत्थान शिवाश्रम सेवा ट्रस्ट वैदिक संस्कृत पाठशाला अपने आप में एक अलग छवि बिखेर रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष धर्मगुरु पंडित राजकुमार तिवारी ने दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ