Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:चोरी के आरोप में पुलिस के नाक के नीचे दिनदहाड़े युवक की रस्सी से बांध कर पिटाई



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। चोरी के आरोप में एक युवक को दिनदहाड़े रस्सी से बांधकर पिटाई की गई। 


घटना कोतवाली करनैलगंज से चंद कदम दूरी पर सरकारी डाक बंगला के सामने की है। 


शुक्रवार को कुछ लोग चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ लिया और एक लोडिंग वाहन में पीछे बैठाकर उसका दोनो हाथ बांध कर बंधक बनाया तथा उसकी पिटाई की गई। 


घटना दिनदहाड़े की होने की वजह से तमाम लोग पहुंच गये और मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। जबकि युवक बार बार कहता रहा कि उसने कोई चोरी नही की है। 


फिर भी लोग उसे छोड़ने को तैयार नही थे। करीब एक घण्टे तक खुलेआम दादागिरी का खुला खेल चलता रहा। 


पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है। लोग बेखौफ होकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। 


हालांकि इस मामले में कोई तहरीर मिलने से पुलिस ने इनकार किया है। कोतवाल करनैलगंज से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनके सीयूजी बन्द था। 


नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। फिर भी यदि ऐसा है तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे