गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज से है जहां जीत लाल यादव ग्राम सभा सराय सुल्तानी तहसील रानीगंज प्रतापगढ़ का निवासी है अपने ही जमीन में आवास निर्माण कर रहा है जिसमें विपक्षियों ने आपत्ति जताई की पैमाइश करवाने के बाद अपना निर्माण करें ।
पैमाइश होने के बावजूद रिपोर्ट लगाने के लिए जीत लाल यादव से कानूनगो अशर्फीलाल ने ₹5000 रुपए की डिमांड की जीत लाल यादव ने 5000 रुपए देने में असमर्थता जताई किसी तरीके से बहुत मिन्नत करने के बाद राजस्व निरीक्षक अशर्फीलाल ने ₹1000 लिया।
तब जाकर के अपनी रिपोर्ट तहसीलदार रानीगंज को प्रेषित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज का कानूनगो का यही रवैया है ।
ऐसे ही राजस्व निरीक्षक को अगर उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेंगे तो तहसील में गरीब और पीड़ित असहाय लोग इनके शिकार होते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ