गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। सांगीपुर विकासखंड में विकास कार्यों में प्रशासनिक अवरोध से खफा प्रधानों ने गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रधानों ने सीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपते हुए इस बात पर गुस्सा जताया है कि ब्लाक से जुड़ी ग्राम पंचायतों में शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य में प्रशासनिक अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।
वहीं ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य पूरी तरह इस समय बाधित है और पक्के कामों की स्वीकृति भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोक रखी गई है।
प्रधानों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले स्वीकृत कार्यों का भुगतान न होने से भी विकास कार्य ठप हैं।
ज्ञापन दाताओं में दुष्यंत सिंह, जीतेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, शुषमा, गीता देवी, रवींद्र प्रताप यादव, राजकुमार तिवारी, संगीता सिंह, संजू देवी, अयोध्या प्रसाद यादव, सुनील कुमार आदि प्रधान रहे।
प्रधानों का सुबह से ही ब्लाक परिसर में गुरूवार को जमावड़ा शुरू हो गया। काफी देर तक नाराज प्रधान बीडीओ की इंतजारी भी करते रहे।
इसके बाद प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ के कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधानों का आरोप है कि सरकारी मशीनरी के द्वारा विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं में वित्तीय तथा प्रशासनिक अवरोध के चलते गांव के लोगों में गुस्सा है।
ब्लाक मुख्यालय पर प्रधानों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने पर एडीओ पंचायत भूपेंद्र तिवारी पहुंचे।
काफी देर तक प्रधानों का समूह एडीओ पंचायत से बीडीओ और सीडीओ को बुलाने की मांग पर बहस करता दिखा। इस बीच एडीओ ने प्रधानों की समस्याओं को बीडीओ के समक्ष रखते हुए त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाकर किसी तरह आक्रोश को ठंडा किया।
प्रधानों ने ज्ञापन सौंपते हुए यह चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी ग्राम पंचायतों के विकास योजनाओं में अवरोध तथा अन्य समस्याओं का निस्तारण समय से नही हुआ तो वह ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी शुरू करेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ