बीपी त्रिपाठी
गोण्डा। थाना परसपुर अन्तर्गत खैरा डीहा गाँव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों ने आपस में जमकर मारपीट किया। जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।
जिससे आनन फानन में उपचार के लिये घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मामले में ग्राम खैरा डीहा निवासी पीड़ित नन्द किशोर पाण्डेय पुत्र शिव सागर ने थाने पर तहरीर देकर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीन कब्जेदारी को लेकर 29 जुलाई को दिन में 3 बजे विपक्षियों ने उसकी पत्नी पुष्पा से गाली गलौज किया और लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
बचाने दौड़ी उसकी लड़की निराली व भाई की पत्नी संजू पाण्डेय को भी मारा पीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी चले गये।
पीड़ित ने गाँव के ही चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को मारपीट मामले में तहरीर दी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जाँच कराई जा रही है, जांचोपरान्त न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ