बीपी त्रिपाठी/ रमेश कुमार
परसपुर, गोण्डा।परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसपुर नगर पंचायत निवासी राकेश कुमार रस्तोगी ने बाइक चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर नगर पंचायत निवासी पीड़ित राकेश कुमार रस्तोगी ने थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ग्राम बसंतपुर नकटी में पिछले काफी समय से उनका ईंट भट्ठा संचालित है।
जहां भट्ठा कार्यालय पर उसके छोटे भाई राजेश कुमार रस्तोगी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा खड़ी थी। बीते 19 जुलाई की देर रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया।
प्रार्थी दूसरे दिन 20 जुलाई को अपने भट्ठे पर गया, तब उसे चोरी के मामले की जानकारी हो पाई। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर बाइक चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक चंद्रसेन को सौंपी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ