रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उल्लाहा का मजरा पंडित पुरवा आज़ादी के दशकों बाद भी विकास कार्यों से कोसों दूर है।
इस गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से अछूते हैं। मेन रोड से करीब 500 मीटर गांव के अंदर जाने का कच्चा रास्ता गांव के विकास में बाधक है।
आलम यह है कि रास्ते पर ही नालियों का पानी बह रहा है। विकास की बदहाल व्यवस्था की वजह से युवाओं के शादी संबंधों में भी तमाम अड़चनें ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं।
वहीं ग्रामीण नौनिहालों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूलों में नहीं भेज पाते क्योंकि कोई भी स्कूल वाहन सड़क न होने की वजह से आते नहीं हैं।
सबसे ज्यादा कठिनाइयों का समाना मरीजों व गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ता है। क्योंकि गांव में एंबुलेंस पहुंच नहीं पाती है।
नारकीय जीवन जीने वाले इस गांव के रामू राजपूत, बालक तिवारी, राम सागर, गुरई, दीपू राजपूत सहित अन्य ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारीयों से गुहार लगा चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ