Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसानों के साथ हर वायदे में मोदी सरकार का दिख रहा है धोखा:प्रमोद तिवारी



राज्यसभा सांसद ने बिजली संकट तथा मंहगाई पर सरकार की घेराबंदी करते हुए जमकर किया प्रहार

गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश में इस समय अभूतपूर्व बिजली संकट को लेकर सरकार के कुप्रबंधन पर कडी नाराजगी जतायी है।


उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे इस समय अवर्षण की स्थिति बनी हुई है। किसान धान की रोपाई के लिए सिंचाई को लेकर परेशान हो उठा है।

नहरों मे पानी का अभाव है तो राजकीय टयूबबेल भी शोपीस बने है। सांसद प्रमोद तिवारी ने बतौर उदाहरण कहा कि प्रतापगढ़ जिले मे मानसून को लेकर स्थिति चिन्ताजनक है। 


इस समय बिजली की आपूर्ति की बदतर हालत से यह साफ हो गया है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार चुनाव के समय बिजली की आपूर्ति को लेकर तक अपनी घोषणाओं पर विफल साबित हो चुकी है। 


उन्होने सरकार से कहा है कि वह मानक के अनुसार बिजली उपलब्ध कराये और हालात को देखते हुए नहरों मे बिना विलम्ब के पानी बहाल कराया जाये। 


सोमवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों को कदम कदम पर धोखा दिया जा रहा है। 


संयुक्त किसान मोर्चे के साथ समझौते व किसानो की आमदनी दोगुनी करने का वायदा या फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मोदी सरकार ने अपने किये गये वायदे को ठण्डे बस्ते मे डाल रखा है। 


उन्होने कहा कि किसानो के साथ वायदे उसी तरह हवाहवाई मे हैं जिस तरह मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड नौजवानांे को रोजगार देने का खोखला वायदा किया था। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश मे मंहगाई रूकने का नाम नही ले रही है। खाद्यान्न सामग्रियों सहित अभी भी पेट्रोल व डीजल के दामों मे बेतहाशा वृद्धि से जनता त्रस्त है। 


वहीं श्री तिवारी ने कहा कि हाल ही मे रसोई गैस की कीमत मे पचास रूपये प्रति सिलेण्डर की वृद्धि कर इसे ग्यारह सौ रूपये किया जाना पूंजीपति घरानो को जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाने का एक और सरकारी हथकण्डा सामने आया है। 


श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्थानीय विकास योजनाओं को तेजी लाये जाने मे सहयोग का आहवान किया। 


बाबा घुइसरनाथ धाम में पहुंचकर उन्होनें आसन्न कांवड मेले के भी स्थानीय स्तर पर प्रबन्धों को सुव्यवस्थित किये जाने पर जोर दिया। 


क्षेत्र के दर्रा, रामगंज बाजार में पहुंचने पर सोमवार को सांसद प्रमोद तिवारी का ग्रामीणों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत हुआ दिखा। 


वह रानीगंज कैथौला में कथाव्यास पं. श्याम नारायण दुबे सरल जी महराज के संयोजन मे हो रही सामूहिक श्रीराम कथा के आयोजन मे भी शामिल हुये। 


क्षेत्र के कलुआ घाट, देल्हूपुर तथा सोहागपुर मे भी लोगों से मुलाकात के साथ सांसद प्रमोद तिवारी विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुये। 


इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, पप्पू तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, छोटेलाल सरोज, सत्येंद्र सिंह, ददन सिंह, रामचन्द्र तिवारी, केडी मिश्र, सोनू तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, रामबोध शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे