Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:प्रभारी मंत्री व नोडल अधिकारी ने पूजन अर्चन के साथ पौधरोपण का किया शुभारंभ



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। धार्मिक विधि विधान व मंत्रोचारण के बीच जिले के प्रभारी मंत्री व नोडल अधिकारी ने पूजन अर्चन के साथ पौधरोपण का शुभारंभ किया।


विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण स्थित ठाकुर श्रीराम जानकी मन्दिर बालकराम पुरवा के नाम दर्ज कागजात भूमि में मंगलवार को वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे पंडित वेदप्रकाश शास्त्री, पंडित शेषकुमार आचार्य के मंत्रोचारण के बीच जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जिले की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, डीएम डॉ.उज्जवल कुमार, सीडीओ गौरव कुमार व डीएफओ आरके त्रिपाठी ने पूरे विधिविधान के साथ पूजन अर्चन कर बरगद, पीपल, पाकड़ आदि हरिशंकरी पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षित करने का संकल्प लिया।

एसडीओ सुदर्शन सिंह व रेंज ऑफिसर मो. इलियास खां ने बताया कि यहां

 2 हेक्टेयर भूमि में 1250 पौध रोपित किया गया है। वहीं 6 जुलाई को सड़कों के किनारे पौध रोपित किये जायेंगे।


आगामी 7 जुलाई को सकरौरा घाट परिसर की दो हेक्टेयर भूमि में करीब 2200 पौधे और रोपित किये जायेंगे। 


जिसमे आम, महुआ, अमरूद, नीम, जामुन, अर्जुन, सहजन, गोल्ड मोहर, आंवला, गूलर, पीपल, पाकड़, बरगद, सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। 


अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपित किये जायेंगे। जिसमे करनैलगंज ब्लॉक क्षेत्र में 1 लाख पौध रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया। 


उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में सकरौरा घाट के बगल  एक हेक्टेयर भूमि में कन्जी, कनक चंपा, बटर बुरुश, पीपल, पाकड़, बरगद, बेल, आंवला, आम, अमरूद आदि पौध रोपित कराये गए थे। 


जब कि बीते वर्ष उसी के बगल 3 हेक्टेयर भूमि में  वन औषधिये पौधे रोपित किये गए थे। जो अब वृक्ष का रूप धारण कर रहे हैं। 


अधिकारियों ने बताया कि पौध रोपित करके  पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इस मौके पर एएसपी शिवराज, एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, तहसीलदार, बीडीओ, महंत सुनील पूरी, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, जोगेंद्र सिंह जानी, अशोक सिंह, प्रयागदत्त गुप्ता, आशीष सोनी, अनिल गुप्ता, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, अभिषेक प्रताप वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे