Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:डीएम ने की महिला कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा दिये आवश्यक निर्देश



बीपी त्रिपाठी 

   गोण्डा।      जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। 


बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति व राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर व चाइल्ड लाइन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। 


उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण कराएं। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, प्रवर्तकता कार्यक्रम, मिशन शक्ति 4.0, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व वन स्टॉप सेंटर आदि की भी समीक्षा की। 


जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से संस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी संस्थाओं में जाएं, वे बच्चों के लिए चॉकलेट, टॉफी, मिष्ठान या फल आदि भी लेकर भी जाएं। 


यह एक सराहनीय पहल होगी तथा इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने चाइल्डलाइन के कोआर्डिनेटर आशीष मिश्रा को निर्देशित किया चाइल्डलाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। इसके बाद जिलाधिकारी ने उ.प्र. रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा की, जिसमें समिति द्वारा 6 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी।

 

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, सीडब्लूसी अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चीफ कोआर्डिनेटर उपेन्द्र श्रीवास्तव, यूनीसेफ के अनिल कुमार, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, नेहा श्रीवास्तव, ज्योत्सना सिंह, मनोज कुमार, राजकुमार आर्य, नेहा श्रीवास्तव, देवीदयाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे