Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निपुण भारत योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड के प्रशिक्षण हाल में निपुण भारत योजना के अन्तर्गत के ब्लाक स्तरीय सन्दर्भदाताओं का चार दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुहम्मद इब्राहिम प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड के द्वारा किया गया।


भारत सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए निपुण भारत योजना 2022 की शुरूआत की है। 


निपुण भारत की शुरूआत 05 जुलाई 2021 में की गयी है। इस योजना में प्री स्कूल के विद्यार्थियों में शिक्षा की नींव को मजबूत बनाया जाएगा और इसके लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इस मिशन के अंतर्गत सहयोग प्रदान किया जाएगा। 


इस योजना संचालन स्कूल शिक्षा व साक्षारता विभाग द्वारा किया जाएगा। निपुण भारत मिशन का उद्देश्य कक्षा 03 तक  के छात्रों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान देना है जिससे उनकी शिक्षा की नींव मजबूत बन सकें। 


कार्यान्वयन प्रक्रिया निपुण भारत 2022 की शुरूआत देश में लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति के बेहतर कियान्वयन के लिए किया गया है। 


बता दें कि इस मिशन को देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में लागू किया जाएगा इसके लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र की स्थापना की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ब्लाक और स्कूल स्तर पर संचालन होगा। 


उक्त महत्वपूर्ण कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत 2688.18 करोड़ की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। 


बता दे कि इस मिशन के अन्तर्गत 3 से 9 वर्ष के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा और उन्हें बेतर बुनियादी शिक्षा प्रदान की जाएगी इस मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2026 2027 तक का लक्ष्य रखा गया है ।


इसके अन्तर्गत प्री स्कूल 1 प्री स्कूल 2 और पी स्कूल 3 (बाल बाटिका) के बाद ग्रेड ग्रे-2 और ग्रेड-3 की कक्षाएं होंगी इन छात्रों को इन कक्षाओं के दौरान भाषा और गणित का बेहतर ज्ञान दिया जाएगा।


उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनपद स्तरीय संदर्भदाताओं द्वारा जनपद के ब्लाक स्तरीय संदर्भ दाताओं को तैयार करने हेतु समस्त ए०आर०पी० एवं के०आर०पी० को प्रशिक्षित किया गया अपने-अपने विकास खण्ड में जाकर समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे। 


उप शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा जनपद के समस्त संदर्भदाताओं को नकारात्मकता त्याग कर सकारात्मक भाव से प्रशिक्षण प्राप्त कर विकास खण्ड स्तर पर शिक्षिकाओं / शिक्षकों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करने का आह्वान किया। 


उस इच्छा निदेशक महोदय ने आहवान किया कि ए आर पी गण एक निशान की रचना करें जिसका प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में किया जाए इस अवसर पर अमरेंद्र मिश्रा करुणेश शुक्ला अनूप यादव सतीश तिवारी नूर फातमा शिक्षा यादव यस बी सिंह जितेंद्र यादव विजय कुमार एस०आर०जी०  चन्द्रजीत यादव, श्रीमती श्वेता सिंह  आशुतोष निर्मल व  अनूप कुमार धर्मेंद्र ओझा शशांक ललित मिश्र डॉक्टर नीलम सिंह योगेश सिंह सुशील दुबे एवं समस्त डायट प्रवक्ता उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती गर्विता ओझा प्रवक्ता डायट प्रतापगढ़ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे