Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:कृषि रक्षा उपकरणों के प्रचालन, रखरखाव एवं मरम्मत विषय पर प्रशिक्षण संपन्न

 


राजू शुक्ला 

मनकापुर गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 20 जुलाई  से 25 जुलाई 2022 तक चल रहे पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण का आज समापन हुआ । 


प्रशिक्षण में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को कृषि सुरक्षा उपकरणों को खेती में अत्यंत उपयोगी बताया । 


उन्होंने खेती की लागत को कम करने एवं अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई । 



प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर केके मौर्य प्राध्यापक कृषि अभियंत्रण ने कृषि सुरक्षा यंत्रों के प्रचालन की जानकारी देते हुए बताया की कृषि में लागत को कम करने के लिए नित नए कृषि यंत्रों का विकास किया जा रहा है । 


डॉ. मौर्य ने बताया कि एस आर आई पद्धति से धान के रोपित खेत में कोनोवीडर का प्रयोग करने से खरपतवारों का नियंत्रण होता है ।


साथ ही इसके प्रयोग से मृदा की गुड़ाई होने से वायु संचार का प्रवेश होता है ।कृषि सुरक्षा यंत्रों में रासायनिक दवाओं एवं जैव उर्वरकों का प्रयोग अलग अलग किया जाता है । 


इनके छिड़काव के लिए पानी के साथ मिलाई गई रासायनिक दवा की मात्रा एक निश्चित अनुपात में होती है । इसकी मात्रा को कम या ज्यादा करने से फसल को नुकसान होता है । 


डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने कृषि सुरक्षा उपकरणों के रखरखाव व धान में जिंक सल्फेट के प्रयोग एवं छिड़काव, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान ने खरीफ मे बोई गई दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक के छिड़काव के बारे में जानकारी दी । 


डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने खरीफ में उगाई गई सब्जियों में, डॉक्टर शशांक सिंह ने कृषि सुरक्षा उपकरणों की मरम्मत, डा. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने धान की फसल में कंडुवा रोग के नियंत्रण हेतु फफूंदनाशी के छिड़काव के बारे में जानकारी दी । 


डॉ. अजय बाबू सिंह  मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार रासायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के संतुलित प्रयोग की जानकारी दी । 


डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने पौधशाला में कृषि सुरक्षा उपकरणों  के प्रयोग की जानकारी दी । 


इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों आलोक तिवारी, अनूप कुमार, विकास कुमार आदि ने कृषि सुरक्षा यंत्रों के प्रचालन, मरम्मत एवं रखरखाव की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । 


प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा यंत्रों के प्रचालन की व्यावहारिक जानकारी दी गई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे