रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से सावन के पवित्र माह के सोमवार को करनैलगंज सरयू तट स्थित कटरा घाट की सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने सरयू घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
जिसमें क्षेत्र के तमाम महिलाओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सरयू नदी में लोग तमाम प्रकार की धार्मिक फोटो, तस्वीर, मूर्ति व हवन सामग्री, पालीथिन सरयू घाट में डाल देते हैं।
नमो नमो मोर्चा के पदाधिकारियों ने घाट पर आए श्रद्धालुओं को समझाया। तथा सरयू को जीवन दायनी की संज्ञा देकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।
जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। नमो नमो मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दीपक तिवारी, प्रधान राजेश मिश्रा, संतोष निषाद, निर्मला, नीलम, सविता मिश्रा, सीमा अवस्थी, संध्या गोस्वामी, प्रिया सिंह, अनीता गोस्वामी, अमरीश गुप्ता, राजीव शुक्ला, चांदनी, सुमन, कलावती, राजकुमार, उर्मिला, कांति रानी, गुड्डी देवी, लीलावती, अमृतलाल, ज्ञानेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ