Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या जनपद के ईदगाहों में बकरीद की नमाज सकुशल संपन्न

 



वासुदेव यादव

 अयोध्या जनपद में आज बकरीद की नमाज बहुत ही शांति पूर्वक की गई। 


सुबह ईदगाहों में सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज। फैजाबाद शहर के सिविल लाइन ईदगाह पर नमाजियों ने शांतिपूर्वक अदा की तीन शिफ्ट में नमाज।



  जनपद के नए कप्तान प्रशांत वर्मा के निर्देश पर की सड़क पर नहीं होगी नवाज, के चलते तीन शिफ्ट में यहां पर पढी गई नमाज। इस बार सड़कों पर नहीं दिखी भीड़। 


लोगों ने ईदगाह के अंदर ही पढ़ी नमाज।एक दूसरे को गले लगाकर दी त्यौहार की बधाई ।


  एसएसपी प्रशांत वर्मा ने दिया सभी को धन्यवाद हाथ मिलाकर व गले मिलकर बकरीद की दी मुबारकबाद। कहा शांतिपूर्वक और मिलजुलकर मनाए त्यौहार। 


बता दे कि आज शहर से लेकर गांव तक प्रातः काल पढी गई बकरीद की नमाज। हर जगह देखी गई सुरक्षा व्यवस्था सख्त।  देश के अमन चैन व तरक्की के लिए मांगी गई दुआएं।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे