बीपी त्रिपाठी
गोण्डा:जनता का सेवक बन कर करोड़ों की लूट करने वाले पूर्व ग्राम प्रधान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
आपको बता दें की मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेसहूपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत चौबे पर बिना काम कराये सरकारी धन की लूट के मामले ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायतों की बाद जांच के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर थाना मोतीगंज में अलग अलग दिनांकों में तीन बार एफ.आई आर दर्ज की जा चुकी है।
पैसों के दम पर पूर्व प्रधान ने अपने बचाव में हाईकोर्ट की शरण ली थी जहां उसकी जमानत याचिक खारिज किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था।
उसके बाद से पुलिस पूर्व प्रधान की सरगर्मी से तलाश कर रही थी शनिवार की सुबह दस बजे मोतीगंज पुलिस ने छापेमारी की, उपनिरीक्षक राकेश, कांस्टेबल निखिल राठौर व कांस्टेबल राहुल कुमार ने पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत चौबे को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ