यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा: मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए घर से निकले किशोर की पेड़ से लटकती मिला शव परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताई।
बताते चलें कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव निवासी राम अभिलाख तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र सत्यम उर्फ छोटू शुक्रवार शाम 4:00 बजे घर से शौच करने के लिए निकला था ।
जो देर रात तक घर वापस नहीं गया परिजनों ने काफी खोजबीन भी किया लेकिन उसका पता नहीं चला की रात करीब 10:00 बजे जब लोग खोजते खोजते एक बाग के पास पहुंचे तो देखा कि छोटू की लाश पेड़ से लटक रही है ।
जिसकी सूचना परिजनों ने थाना मोतीगंज पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मृतक किशोर के पिता राम अभिलाख तिवारी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाते हुए कि मेरे बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है ।
इस बारे में थाना थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ