बीपी त्रिपाठी
गोण्डा:मोतीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गग ग्राम सभा मंगरावा में आठ अगस्त को आम के पेड़ पर सोलह वर्ष के सत्यम तिवारी का शव लटकती पाया गया था।
शव बेहद पतली रस्सी के सहारे लटक रहा था, मुंह से खून का स्राव हुआ था, चेहरे पर चीटियाँ रेंग रही थीं
सत्यम का हाथ पैर एक दम सीधा था , चेहरे पर पेट व पीठ में चोट के निशान मिले थे,
पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध आई.पी. सी. की धारा 306, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था,
मृतक सत्यम तिवारी के बड़े भाई ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे कर कहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आठ चोटों के निशान है। आरोपितों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए आत्महत्या का रूप दे कर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया है।
राम आशीष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
वही थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया की तहरीर के आधार एवं उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ