यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा: आगामी बकरा ईद त्यौहार को देखते हुए मोतीगंज थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
क्षेत्राधिकारी सदर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरा से हटकर कोई भी कार्य न करें कुर्बानी में प्रतिबंधित पशुओं का कुर्बानी ना की जाए।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र में 12 मस्जिद व आठ ईदगाह है ।
जहां पर बकरीद की नमाज अदा की जाएगी फोटो ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए और अपने अपने घरों पर कुर्बानियां करें तथा देश के अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ करें ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सौरभ कुमार वर्मा मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार तथा कहोबा पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गौतम उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह हेड कांस्टेबल दया नाथ यादव समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे तथा क्षेत्र के सिसवरिया के ग्राम प्रधान डॉक्टर मोहम्मद अनीस लाइक अहमद विजय प्रकाश सिंह अवधेश कुमार वर्मा संचित वर्मा समेत दर्जनों ग्राम प्रधान व क्षेत्र वासी मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ