प्राथमिक विद्यालय उमरपुर में नौनिहालों के बीच विधायक आराधना मिश्रा मोना
लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई करतीं विधायक आराधना मिश्रा मोना
गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा के राज में गरीब आदमी के चूल्हे की आंच तक ठण्डी पड गयी है।
सरकार के द्वारा खाद्यान्न उत्पादों पर जीएसटी का बोझ लादकर जहां किचन का बजट बढ़ा दिया गया है।
वहीं रसोई गैस के दामों मे एकाएक अभूतपूर्व वृद्धि के साथ रोजमर्रा की चीजों को भी खरीदने मे गरीब व मध्यम वर्ग असहाय की स्थिति मे खडा हो गया है।
सोमवार को निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची सीएलपी नेता मोना ने कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियो के कारण लगातार टूटती अर्थव्यवस्था को भी आजाद भारत में पहली बार अनाज तक पर टैक्स थोपने की कडी आलोचना की।
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने कहा कि जीएसटी मे जिस तरह से बढोत्तरी जारी है और रोजगार का क्षेत्र अस्तित्व से बाहर होने की स्थिति मे है जनता अब भाजपा के नारों पर छलावा महसूस करने का दर्द झेल रही है।
उन्होनें आश्चर्य जताया कि यह पहली सरकार है जिसने बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर भी बारह प्रतिशत जीएसटी का बोझ भी मध्यम वर्ग पर थोपा है।
वहीं सीएलपी नेता मोना ने कहा कि मोदी सरकार जहां हर मोर्चे पर विफल है वहीं एक ऐसी चुनी सरकार का भी अलोकतांत्रिक चेहरा लेकर सामने आयी है।
जिसके तहत वह नारी सशक्तीकरण का नारा लगा रही है और दूसरी तरफ देश दुनिया में सशक्त नेताओं में गिनी जाने वाली सोनिया गांधी को ईडी के जरिए तबीयत खराब होने के बावजूद नाजायज घेराबंदी में जुटी हुई है।
प्रदेश में बिजली की भारी कमी तथा सूखी नहरों के कारण किसानों को अपनी फसल नष्ट होने की पीड़ा से भी यूपी सरकार को बेखबर करार दिया है।
उन्होनें कहा कि यूपी में सरकार बिजली और फसल उत्पादन को लेकर जरा सा भी फिक्र नही करती दिख रही है उल्टे प्रदेश में स्थानांतरण के नाम पर अफसरों व मंत्रियों की कहानी सूबे के नाम का देश भर मे माखौल उड़ा रही है।
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने देश की नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शपथ लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वह संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रपति पद की गरिमा को मजबूती देने मे सफल होगी।
इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की।
दौरे पर निकलीं विधायक मोना रामपुर संग्रामगढ़ के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर भी अचानक पहुंच गयी।
यहां नौनिहालों के एमडीएम के बने भोजन की गुणवत्ता भी देखी। नन्हें-मुन्हें विधायक की पुचकार व आत्मीय दुलार पाकर खिलखिला उठे।
विधायक मोना ने श्रावण माह में बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया। यहां कांवडिया श्रद्धालुओं के रैन बसेरा आदि प्रबन्धों पर नजर डालते पर्यटन संवर्धन योजना से संचालित विकास योजनाओं की भी प्रगति का जायजा लिया।
वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भटनी, वाचन का पुरवा, रामपुर बावली, रामगंज बाजार, कैथौला, रायपुर तियांई आदि स्थानों पर भी लोगों से मिली और रामपुर खास के सर्वश्रेष्ठ विकास की मजबूती को लेकर सहयोग मांगा।
विधायक के दौरे मे भी लोग बिजली की पंगु आपूर्ति तथा नहरों मे पानी की उपलब्धता न होने का दर्द बयां करते दिखे।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, केडी मिश्र, महमूदआलम, छोटेलाल सरोज, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, इं. सुनील पाण्डेय, राकेश चतुर्वेदी, पप्पू तिवारी, सत्येन्द्र ंिसंह, दुर्गेश पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, रिंकू सिंह परिहार, राजू यादव, राजू मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, बेलाल रहमानी, खुर्शीद शेख, शास्त्री सौरभ, मुन्ना शुक्ल, अनिल पाण्डेय, श्रीधर तिवारी, मनोज तिवारी, सिंटू मिश्र, मुरलीधर तिवारी, राजेश शुक्ल, रामचन्द्र तिवारी, त्रिभु तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ