Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गई मेगा मॉक एक्सरसाइज



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा:  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोण्डा तथा राज्य आपदा मोचक बल के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को तहसील तरबगंज अन्तर्गत घाघरा नदी के ग्राम जैतपुर में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, जिला आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


मॉक ड्रिल के लिए ग्राम जैतपुर में नदी के किनारे सुरक्षित स्थान पर स्टेजिंग एरिया बनाया गया।


जैतुपर में नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर आईआरएस टीम डीएम डॉ0 उज्जवल कुमार, एडीएम सुरेश सोनी, एएसपी शिवराज तथा सीएमओ सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। 


वहां पर एसडीआरएफ के जवानों द्वारा घाघरा नदी में डूब रहे व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया। 


मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज पर भेजा गया जहां पर मेडिकल टीम द्वारा व्यक्ति का उपचार किया गया।


डूब रहे व्यक्ति को बचाने की मॉक एक्सरसाइज के बाद बाढ़ बचाव दल को सूचना मिली की ग्राम जैतपुर में नदी के किनारे कुछ व्यक्ति टापू मे फंस गए है। 


बतौर रिस्पान्सिबल ऑफिसर डीएम द्वारा तत्काल बचाव दल को निर्देशित किया गया कि टापू पर फंसे हुए व्यक्तियों को मोटरबोट के जरिए सुरक्षित निकाला जाय। 


टीम द्वारा टापू पर फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्ूय कर जेतपुर ममं ही बने बाढ़ शरणालय में पहंुचाया गया।

  

इसके बाद प्रशासन द्वारा ग्राम जैतपुर गांव में घाघरा नदी का पानी घुसने की सूचना देते हुए ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मॉक एक्सरसाइज की गई। 


अधिकारियों द्वारा गांव वालों को पूर्व सूचना दी गई तथा पुलिस व राजस्व टीम द्वारा ग्रामवासियों को सकुशल बाढ़ शरणालय में शिफ्ट किया गया। मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर लाने एवं उपचार की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग की टीम लगाई गई।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा के समय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण था। 


इस कार्यक्रम के तहत फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए डेमोंस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ से बचाव को लेकर पूरी आईआरएस टीम तैयार है तथा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।


मॉक एक्सरसाइज में सीएमओ, एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव,  तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, सीओ संसार सिंह राठी, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे