वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां कई साल से निष्प्रयोज्य कुंए में बच्चे की चप्पल निकालने उतरे अधेड़ की जहरीली गैस से मौत हो गई।
उसे बचाने की कोशिश में एक युवक की हालत बिगड़ी तो लोगों ने उसे बाहर खींच लिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पानी की बौछार मारने के बाद कांटे से शव बाहर निकाला गया।
महुली बाजार के करीब स्थित भोरई का पुरवा निवासी शिवप्रसाद यादव (58) के घर के सामने स्थित पुराने कुंए से कई साल से पानी निकालना बंद हो गया था।
करीब 50 फीट गहरा कुंआ सूखा है लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश से थोड़ा पानी भर गया है। शुक्रवार को एक बच्चे की चप्पल कुंए में गिर गई।
बच्चा चप्पल निकालने की जिद करने लगा तो शिवप्रसाद दोपहर में रस्सी के सहारे कुंए में उतर गए। कुछ ही देर में वह शांत हो गए।
बुलाने पर कोई जवाब नहीं आया तो दूसरा युवक रिंकू वर्मा कुंए में उतरने लगा। हालांकि नीचे जाते ही उसे जहरीली गैस का अहसास हुआ तो उसने चिल्लाकर बताया तो लोगों ने रस्सी से खींचकर उसे बाहर निकाल लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ