दिनेश शुक्ला
मनकापुर गोंडा। प्रधान प्रतिनिधि सहित दो अन्य पर मारपीट व हरिजन एक्ट के मुकदमा दर्ज तहत हुआ है।
पूरा मामला कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के लिदेहनाग्रंट गांव का है गांव के रहने वाले दलित लवकुश पुत्र रामसुमिरन ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 9 जुलाई को शाम 5 बजे गांव में चाय की दुकान पर चना खा रहा था कि तभी वहां प्रधानप्रतिनिधि गिरधारी अपने दो अन्य साथियों गिरीश और राम निवास के साथ आकर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए लाठी डंडो से पीटने लगे।
शोर शराबा होने पर स्थानीय भीड़ जमा होने लगी जिससे प्रधानप्रतिनिधि अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया।
पीड़ित द्वारा घटना के दिन ही कोतवाली में तहरीर दी गयी जिसमें पुलिस ने घटना के चार दिन बाद मारपीट व हरिजन एक्ट के तहत प्रधानप्रतिनिधि व 2 अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
वही मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया की घटना में दूसरे पक्ष से भी तहरीर मिला है । जिसमे मामला पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ