गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के थाना लालगंज से उ0नि0विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 147, 307, 452, 323, 504, 506, 354क, 354ख भादवि व मु0अ0सं0 184/22 धारा 392 भादवि से संबंधित अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलौरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 तमंचा, 01 कारतूस, 01 अदद मोबाइल, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व 1720 रुपए नगद के साथ थाना क्षेत्र के गहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त दिलशाद खान उपरोक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त से पूछताछ करने पर दिलशाद ने बताया कि दिनांक 05.07.2022 को अशफाक की स्वीफ्ट डिजायर कार से मैं, अशफाक और मेरे गांव के अरबाज व अफसर अशफाक की घर की तरफ से गाना बजाते हुए आ रहे थे तभी अशफाक और अरबाज ने बासूपुर की एक लड़की को देखकर कुछ कमेन्ट्स किये जिसपर उसकी मां द्वारा एतराज करने पर उन लोगों से हमलोग मार पीट किये थे तथा पूछताछ में आगे बताया कि मैं और अशफाक नें मिलकर दिनांक 23.03.2022 को वर्मानगर तिराहे के पास से एक स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीन लिया था, जिसे हम दोनों नें प्रतापगढ़ शहर में आने जाने वाले एक व्यक्ति को रोककर 15000/- रुपये में बेंच दिये थे तथा पैसे को आपस में बांट लिये थे,
मुझे हिस्से में 7500/- रुपये मिला था जिसमें से खर्च करने के बाद यह बरामद हुए पैसे बचे हैं,
उक्त घटना हम लोक एक काले रंग की मोटर साइकिल से किये थे जिसे अशफाक लेकर आया था, मोटर साइकिल के बारे में जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ