रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने एक गांव में गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पैरौरी निवासी इंद्रदेव व सुरजन सिंह की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ग्राम पैरौरी पहुंचे।
सबसे पहले वह अमृतपुरी पुरवा के कचुरहा तालाब पहुंचे। जहां उन्होंने गहनता के साथ श्रमिकों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया।
मनरेगा श्रमिक अंग्रेज निषाद, रामधन, सीतादेवी, सागर व पाटनदीन ने लिखित रूप से बयान दिया कि उन्होंने कचुरहा तालाब, शिवबालक सिंह के घर के पास तालाब की खुदाई, मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नृसिंग दूबे के घर तक व मिश्रन पुरवा गांव में सड़क की पटाई का कार्य किये हैं।
मगर उनके खाते में एक रुपया भी नही भेजा गया है। उसके बाद उन्होंने शिवबालक सिंह के घर के पास तालाब की खुदाई व मिश्रन पुरवा सम्पर्क मार्ग से नृसिंग दुबे के घर तक सड़क पटाई का कार्य देखा और दोनो स्थानों पर श्रमिकों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया।
ग्राम प्रधान अमित कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रबीन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ