राजकुमार यादव
खबर प्रतापगढ़ के कोहड़ौर खंडौली पॉवर हाउस से है जहां थाना कोहंडौर इलाके के बासुपुर गांव निवासी जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र उदित नारायण पाण्डेय के पास बीते कुछ दिनों पहले बिजली विभाग का एक बिजली बिल की कापी लाइनमैन के द्वारा दी गई ।
जिसमें बकाया बिल रुपया 417533 रुपये (चार लाख सत्रह हजार पांच सौ तैंतीस रुपये) बकाया था।
यह देखते ही पीड़ित के पैरों के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई हो।
जबकि पीड़ित जितेन्द्र कुमार के नाम से न तो कोई संस्थान है,न ही घर,न ही ट्यूबवेल तो फिर बिल कैसे और कंहा से आया।
जितेन्द्र पाण्डेय ने इसकी लिखित शिकायत सप्ताह भर पहले उप खंड अधिकारी मंगरौरा को लिखित रूप से देकर विद्युत बिल को फर्जी बताते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर व बिल समाप्त करने के लिए आग्रह किया।
शिकायत के बाद मौके पर जे ई द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि जितेन्द्र पाण्डेय के नाम से कोई भी कनेक्शन नहीं था न ही पोल से कोई केबल जोड़ा गया था ।
जिसकी रिपोर्ट जे ई ने यस डी ओ को सौंपते हुए अग्रसारित कर दी लेकिन अभी तक पीड़ित की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है,
पीड़ित को यहां जाओ, वहां जाओ इनसे मिलों आदि तरीके से दौड़ाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ