गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहाँ जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज संजय शंकर पाण्डेय एवं बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष प्रशांत सिंह "अटल" मंचासीन रहे,वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसिल के सदस्य अनुराग पाण्डेय अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा एवं एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र सिंह रहे मौजूद,शपथ ग्रहण समारोह में सभी न्यायिक अधिकारी,एल्डर कमेटी के सदस्य सहित हजारों की संख्या में अधिवक्ता गण भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नीरज तिवारी एवं जिला जज संजय शंकर पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
उसके उपरांत मंच पर उपस्थित निर्वाचित अध्यक्ष इंदुभाल मिश्रा और महामंत्री संतोष नारायण मिश्रा सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नीरज तिवारी,जिला जज संजय शंकर पाण्डेय,बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम संचालन सीनियर अधिवक्ता आचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी ने किया।एल्डर कमेटी के अध्यक्ष देव नारायण शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ उनका गृह जनपद है इसलिए जनपद और जनपद के सभी अधिवक्तागण से उनका बहुत अधिक लगाव एवं प्रेम है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के लोगों का मार्गदर्शन करते हैं,इसलिए अधिवक्ताओं को कभी कानून से हटकर कार्य नहीं करना चाहिए और कानून के नियमों का पालन करते हुए मुवक्किल के हितो के लिए कार्य करें।
जिससे बेंच और बार के बीच सामंजस्य बना रहे।वहीं मंच पर उपस्थित जिला जज संजय शंकर पाण्डेय ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुऐ कहा कि जिस तरह अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता रहा है।
इसी तरह वर्तमान कमेटी से भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी और उन्होंने विश्वास दिलाया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को हमारे एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया जाएगा।
वहीं मंच पर उपस्थित अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसिल के सह- अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि बार कौंसिल द्वारा अधिवक्ताओं के हित एवं सहयोग के लिए कार्य किया जा रहा है और जो भी शासन एवं बार काउंसिल इंडिया द्वारा योजनाएं आएंगी और सभी अधिवक्ताओं को दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज समाज के लोगों का मार्गदर्शन करता है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा अग्रसर रहता है और बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं।
दोनों में सामंजस रहेगा तो न्याय पालिका सुचारू रूप से चल सकेगी।मंच पर उपस्थित अध्यक्ष इंदुभाल मिश्रा एवं महामंत्री संतोष नारायण मिश्रा ने आए हुए सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम में- एल्डर कमेटी के सदस्य निवर्तमान कमेटी के पदाधिकारी पूर्व महामंत्री जेपी मिश्रा सहित हजारों की संख्या में अधिवक्ता गण रहे मौजूद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ