Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:समुदाय में ‘बच्चे दो ही अच्छे’ का सन्देश पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर मना ‘खुशहाल परिवार दिवस’



मैराज शेख 

गोण्डा 22 जुलाई - 2022 ||समुदाय में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार प्रयास कर रहा है | 


इसी क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य इकाईयों पर ‘बच्चे दो ही अच्छे’ के सन्देश के साथ खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया | 


इस मौके पर योग्य दंपत्ति और नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन परामर्श के साथ मनचाहे गर्भ निरोधक साधन मुहैया कराये गए |



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरुक कर अस्थाई साधन वितरित किये गए | 


इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता तथा साधनों की स्वीकार्यता बढ़ाना है | 


उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता क्षेत्र की हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं और लक्षित समूह में नव विवाहित दंपत्ति को चिन्हित करती हैं | 


चिन्हित लोगों को खुशहाल परिवार दिवस पर बुलाकर पोषण और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है |


डीपीएम अमरनाथ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून तक मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में नौ महिला नसबंदी, 65 पीपीआईयूसीडी, 19 आईयूसीडी, 105 अंतरा इंजेक्शन, 846 छाया गोली व 740 माला-एन की सेवा प्रदायगी के साथ-साथ 6765 कंडोम का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों को किया गया |


सीएचसी परसपुर में अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर लक्षित जोड़ों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया |


 स्टाफ नर्स दृष्टि रावत व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग कर सेवाएं प्रदान की | 


मनचाहे साधन पाकर खुशहाल हुए परिवार 

परसपुर की लाभार्थी कुषमा पत्नी बृजेश ने बताया कि मुझे नसबंदी भी नहीं करानी और अभी बच्चे भी नहीं चाहिए, यह बात आस्पताल आकर नर्स दीदी को बतायी, तो उन्होंने आईयूसीडी समेत अन्य साधनों के बारे में जानकारी दी, मुझे आईयूसीडी बेहतर लगा और मैंने यही चुना | 


यह दो तरह का 5 साल और 10 साल के लिए उपलब्ध है | मैंने 5 साल के लिए लगवाई है | जब भी गर्भधारण करना हो, तो अस्पताल आकर आसानी से निकलवा सकती हूँ | 


लाभार्थी सुमन ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा तो पुष्पा ने साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया को अपने मनमुताबिक साधन के रूप में पाकर प्रसन्नता जताई | 


वहीं मनकापुर सीएचसी पर नरैचा गांव से आई लाभार्थी खुशबू ने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं, तीसरा बच्चा अभी नहीं चाहिए, इस बारे में गांव की आशा से बात की, आशा ने खुशहाल परिवार दिवस के बारे में बताया |


 यहाँ आई तो नर्स दीदी रूमा कश्यप ने कई साधनों के बारे में जानकारी दी, मुझे अंतरा इंजेक्शन सही लगा और मैंने यही चुना है | 


इसके इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं है | हर तीसरे महीने अस्पताल आकर इंजेक्शन लगवाना है और अनचाहे गर्भ से बचे रहना है |


लगभग नौ सौ लाभार्थियों को दी गयी निःशुल्क सेवाएं 

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सलाहुद्दीन लारी ने बताया कि गुरुवार 21 जुलाई को जिले में मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस पर दो महिला नसबंदी, एक आईयूसीडी, 19 पीपीआईयूसीडी, 13 अंतरा, 163 छाया, 102 माला-एन, 57 ईसीपी (आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) व 538 कंडोम वितरण कर लगभग नौ सौ लाभार्थियों को परिवार नियोजन की निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गयीं |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे