रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक माह पूर्व हुई गौवंश की हत्या में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम बरबटपुर से जुड़ा है।
यहां की निवासी पुष्पा देवी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध चोरी व गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिसमें जमील पुत्र अब्दुल्ला, जावेद पुत्र अब्दुल हसनात निवासी ग्राम बरबटपुर थाना कोतवाली करनैलगंज व जुबेर पुत्र अब्बास, आशिक अली पुत्र झुर्रे जुबेर पुत्र दुल्ले ग्राम अल्लीपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच का नाम शामिल है।
आरोप है कि बीते 24 जून की रात्रि करीब 9 बजे आरोपियों ने उसके दरवाजे पर बंधे गोवंश को खोल ले गये और उसे काटकर मांस की बिक्री कर दिये।
वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भूसा खरीदने के बहाने बारी बारी से अभियुक्त के घर गई। जहां पर्याप्त मात्रा में ताजा मांस मिला, आशिक अली के घर में काफी मात्रा में रक्त पड़ा था, खून से सना तराजू बांट भी रखा था।
वह बछिया का अवशेष मांस आदि पन्नी में रखकर थाना हुजूरपुर गई जहां घटना करनैलगंज क्षेत्र की होना बताकर उसे कोतवाली करनैलगंज भेज दिया गया।
उसी बीच कुछ लोगो के कहने पर पीड़िता उच्चाधिकारियों के पास दौड़ने लगी। अंत में वह कोतवाली पहुंची जहां मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ