Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर करोहानाथ पहुंचा कांवरियों का जत्था भगवान भोलेनाथ का करेगा जलाभिषेक





राजू शुक्ला 

मनकापुर गोण्डा:सावन माह की तेरस पर  करोहानाथ मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए अयोध्या से जल भरकर  काँवरियों का जत्था पहुँचा।


मनकापुर कस्बे से सात किलोमीटर उत्तर दिशा में करोहामान ग्राम सभा स्थित प्राचीन शिव मंदिर करोहानाथ से लोगो की बहुत आस्था जुड़ी है । 


प्रत्येक सोमवार को शिव भक्त यहां जल चढ़ाने आते है।सावन माह चलते भीड़ यहां अत्यधिक रहती है ।


सोमवार द्वादश और तेरस पर जलाभिषेक के लिए रविवार से ही कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम के पवित्र सरयू नदी से जल लेने के लिए रवाना हो गया था।


 सोमवार तड़के कांवरियों ने पवित्र नदी सरयू में स्नान उपरांत जल भरकर भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए डीजे की धुनों पर थिरकते मनकापुर के करोहानाथ शिव मंदिर लिए रवाना हो गए। कांवरियों का जत्था नवाबगंज मार्ग होते हुए मनकापुर पहुंचा।


 इस दौरान रास्ते में जगह जगह कांवरियों के जलपान वह विश्राम के लिए शिव भक्तों द्वारा व्यवस्था किया गया था। 


भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने में कांवरियों के रूप में छोटे बच्चों महिलाओं युवाओं व बुजुर्गों की भी भागीदारी देखने को मिली। 


कुछ कांवरिया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सोमवार को ही बाबा करोहानाथ के दरबार में पहुंच गए जबकि तेरस को जलाभिषेक करने के लिए कुछ कांवरियों का जत्था आज भी प्रभु श्री राम की नगरी श्री अयोध्या धाम के पवित्र नदी सरयू से जल भरने के लिए रवाना हो गया है ।


जो सावन माह की तेरस पर जल भरकर करोहानाथ मंदिर में जलाभिषेक करेगा। मंगलवार को त्रयोदशी तिथि के चलते मंदिर पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए है,किसी भी व्यक्ति या कावरियों को जल चढ़ाने में परेशानी न हो इसके लिए  जगह जगह पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे