सुनील उपाध्याय
बस्ती।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वन महोत्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहटा के मीतासोती में स्थित श्री गुलमदास मंदिर के प्रांगण तथा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर भारी संख्या में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि तुलसीराम चौधरी द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दौलत राम चौधरी तथा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दौलत राम चौधरी ने कहा पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है झरने और हवा इन्हें बचाने और धरती को हरा-भरा रखकर पृथ्वी पर जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक दिशा में पौधारोपण करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए तथा पौधों की रक्षा करना चाहिए।
प्रधान प्रतिनिधि द्वारा 700 से अधिक पौधों का रोपण किया गया तथा इस मौके पर लोगों को बताया की वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न हैं। इनकी रक्षा हम सबका दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम स्वस्थ रहेंगे।
पर्यावरण को नुकसान से अनेक बीमारियां, मानव जीवन व जीव सृष्टि को त्रस्त करेंगी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम सभी को ‘वन है तो जीवन है, जल है तो कल है’ के संकल्प के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रयास करने होंगे।
इस में अमरूद,आंवला,सहिजन और जामुन के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी प्रेमा श्रीवास्तव, रामजियावन,रामसजन सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ