वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कायाकल्प जियो टैग सर्वे -4 के तहत विद्यालयों के भौतिक सत्यापन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद के 47 ARP तथा 45 विशेष शिक्षक को 25-25 विद्यालयों का लक्ष्य देकर प्रेरणा पोर्टल के अनुसार कुल 45 प्रकार के प्रश्नों को एक एक करके समझाते हुए कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ के सभागार में किया गया l
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ ने सम्बन्धित सर्वे कर्ता को निर्देशित किया कि दिनांक 25 /07/ 2022 ईस्वी से 30/07/ 2022 इसवी तक का समय निर्धारित किया गया है।
इस अवधि के भीतर जियो टैग का कार्य पूर्ण करना है और कहा कि आप लोग जिस परिश्रम से अभी तक कार्य करते आए हैं उसी परिश्रम से जिओ टैग का भी कार्य करेंगे और प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले को उच्च स्थान प्राप्त करने में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
जिससे विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके औऱ विद्यालयवार पाये गये गैप्स को ग्राम पंचायत निधि अथवा बेसिक शिक्षा में प्राप्त धनराशि यथा कम्पोजिट स्कूल ग्रान्ट से पूर्ण कराया जा सके ।
परिषदीय विद्यालयों के परिसर में स्थित आगनवाड़ी केंद्रों के भी सर्वे किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिला समन्वयक निर्माण प्रदीप यादव ने जियो टैग करने में सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं शंकाओं का समाधान किया कार्यशाला का संचालन ए आर पी धर्मेंद्र ओझा ने किया।
बैठक में जिला समन्यवक एम आई एस रितेश कुमार आबिद आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ