राजकुमार शर्मा
बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार 03 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से लो.नि.वि. निरीक्षण भवन में आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में महिला अपराधों की समीक्षा एवं जनसुनवाई की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही ‘‘मिशन शक्ति फेज-4‘‘ के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला जनसुनवाई के अवसर पर आयोजित होने वाले जागरूकता शिविर के माध्यम से कोविड-19 माहमारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे-निराश्रित महिला पंेशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना की जानकारी के साथ-साथ पंजीकरण की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ