रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका के एक सभासद की तरफ से चेयरमैन पर लगाये गए गम्भीर आरोपों की जांच के लिए डीएम ने त्रिस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
सभासद द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध लगाये गये विभिन्न आरोपों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने संयुक्त जांच कराने का आदेश दिया है।
नगर पालिका परिषद करनैलगंज के वार्ड संख्या 20 के सभासद अनिल गुप्ता ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध कई आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।
इसमें विकास निर्माण कार्यों एवं विकास निविदा के लिए आपूर्ति तथा सफाई अभियान में निविदा का आमंत्रण राष्ट्रीय समाचार पत्र में न कराकर स्थानीय समाचार पत्र में कराने, नालों की सफाई ठेके पर कराने और पालिका के संसाधनों का उपयोग कर पैसा निकाल लेने, विकास निर्माण कार्य एवं विभिन्न प्रकार आपूर्ति, वाहन, कीटनाशक दवा आदि का भौतिक व स्थलीय सत्यापन कराये जाने, अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में अपने सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने आदि की शिकायतें शामिल हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड गोंडा तथा खण्ड विकास अधिकारी करनैलगंज को सम्मिलित जांच के लिए आदेशित किया है तथा जांच आख्या 15 दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ