रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भगवान शिव के लिए सर्वोत्तम श्रावण मास के शुभारंभ पर गुरुवार को नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा।
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
इस दौरान शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। हर कोई भोले के रंग में रंगा नजर आ रहा था।
क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बरखंडी नाथ महादेव मंदिर सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में भोर से ही घंटे घड़ियाल गूंजने लगे।
कुछ श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मंदिर में पहुंचे और भगवान शिव का जल अभिषेक कर फल, फूल, वेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ा कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
आरती कर परिवार की खुशहाली व तरक्की के लिए मन्नत मांगी। उपवास भी रखा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
दो वर्ष के बाद श्रावण मास में गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश मिला तो जयकारा लगाकर भक्तों ने प्रभु का स्वागत किया।
भक्तों ने श्रद्धा भाव से महादेव को स्पर्श कर उनका जलाभिषेक किया। बाबा बरखंडी महादेव मंदिर के महंत सुनील पुरी ने बताया कि इस बार भक्त और महादेव के बीच कोरोना का पहरा नहीं है।
भक्त भोले बाबा को स्पर्श कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ