बीपी त्रिपाठी/ रमेश कुमार
इटियाथोक गोण्डा:प्रदेश की सरकार गाँव के लोगों को मजदूरी देने के लिए मनरेगा में लाखों करोड़ों खर्च कर रही है, तो वहीं जिम्मेदार लोग गाँव में लोगों को रोजगार देने के बजाय जे.सी.बी मशीन चला कर मजदूरों की हाज़िरी लगा कर सरकार की आँखों में धूल झोंक रहे हैं।
ताजा मामला विकास खण्ड इटियाथोक के कर्मडीहकला का है यहां धोबहा तालाब का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर का निर्माण कराने के लिए रात के अँधेरे में जेसीबी मशीन चलाई जाती है।
इटियाथोक ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी पर विराजमान रूप नारायण भारती को जब अनियमितता अथवा नियमों के विरुद्ध कोई कार्य कराये जाने की शिकायत पहुंचती है तो साहब ताल ठोंक कर कहते हैं साबित कर दो तो नौकरी से इस्तीफा दे दूंगा,
उन्ही के विकास खण्ड में अमृत सरोवर बनाने के लिए रात में जेसीबी चला कर गाँव के मजदूरों की हक़ पर डाका डाला जा रहा है, अब देखना ये है की जिले के उच्चाधिकारी रूप नारायण भारती से इस्तीफा लेते हैं य कार्यवाही का हन्टर चलाते है।
गाँव के ही राम बहादुर शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए ग्राम सभा में कराये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा उपलब्ध कराने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ