दिनेश शुक्ला
मनकापुर(गोंडा) नवाबगंज विकास खंड की 25 ग्राम पंचायतों का चयन कर उन ग्राम पंचायतों में शासन की मंशा के अनुरूप अमृत सरोवर का काम तेजी से कराया जा रहा है।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर अमृत सरोवर काम की देखा हकीकत।
जैसा कि मालुम है कि क्षेत्र के खड़ौआ सहित कुछ गांव मे अमृत सरोवर काम मे जेसीबी चलने की शिकायत विडियो वायरल हुआ ।
इस मामले के बाद शासन के अधिकारी अमृत सरोउकाम मे तेजी को लेकर लगातार नजर गड़ाये है ।
इसी क्रम मे रविवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव टीम साथ इन गांवों के अमृत सरोवर काम को देखा, इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अमृत सरोवर के काम का ड्रोन कैमरे द्वारा बारीकी से कार्य और गुणवत्ता का निरीक्षण कराया आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को दिए।
विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विकास खंड के सतिया, महादेवा, परसापुर थनवा, सुरजापुर, शाहपुर, इस्माईल पुर, उमरिया और लौव्वाबीरपुर में अमृत सरोवर, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिन गांव में अमृत सरोवर का काम चल रहा है उन गांवों के जिम्मेदारों को कार्य 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवर में होने वाले कच्चे और पक्के काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने शाहपुर गांव में अमृत सरोवर के ऊपर फैले पेड़ की डाल को कटाने के निर्देश दिए और आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, आदि की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि जिन गांवों में सामुदायिक शौचालय बन चुके हैं उन गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों को संचालन का जिम्मा देकर शौचालय शुरू करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन गाँवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण चल रहा है वहां मानक के अनुसार और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल्द से जल्द उसे पूरा कराया जाए।
बाउंड्री वाल विहीन परिषदीय विद्यालयों में मनरेगा के तहत जल्द से जल्द बाउंड्रीवाल बनवाई जाये साथ ही बालक-बालिका और दिव्यांग शौचालय में टाइल्स, पानी की टंकी, टोंटी आदि लगवाकर उन्हें और सुविधाजनक बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सुरजापुर गांव के अमृत सरोवर पर मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री द्वारा झंडारोहण किया जायेगा उससे पहले सभी गांवों में अमृत सरोवर का काम पूरा होना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से गाँव में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में परिषदीय विद्यालयों, सड़कों, जल निकासी की जगहों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने की बात भी कही।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शोभाराम, संतोष कुमार उर्फ थुल्लूर शुक्ला, राहुल शुक्ला, रायबहादुर चौहान, अभिषेक सिंह, संतोष यादव, राजिक उस्मानी,जितेंद्र तिवारी सचिव अनिल कुमार गौतम, पवन कुमार गौतम, ग्राम विकास अधिकारी पप्पू सिंह यादव, टी ए राजीव मिश्रा, अरविंद पांडेय, राजीव कुमार अवधेश मिश्रा, रामकृष्ण शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि सुरजापुर रज्जन पांडे, अंकित चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ