वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ पर्यावरण सेना द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए चलाए जा रहे प्लास्टिक प्रदूषण मुक्ति अभियान के तहत पूरेखरगराय में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले खान पान के कार्यक्रम को हरित भोज का आयोजन कर मनाया गया।
जहां अभी तक ऐसे कार्यक्रमों में प्लास्टिक की गिलास,थर्माकोल के थाली और प्लास्टिक के बर्तनों की भरमार होती थी।
वहीं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अपने यहां आयोजित मंगल कार्यक्रम में हरित भोज का आयोजन कर हरे पत्तलों,कुल्हड़ और कागज की गिलास का प्रयोग किया तो प्रदूषण में जकड़े समाज की आंख खुल गई।
उनके इस हरित आयोजन में शामिल होकर लोगों ने हरित भोज का आनंद लिया और बच्चे,बूढ़ों और नव जवानों ने भी खुल कर तारीफ किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का इसे बेहतर विकल्प बताते हुए अपने यहां भी हरित उपयोग का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रतापगढ़ के राजा अनिल प्रताप सिंह और सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने भी अपने समर्थकों के साथ हरित आमंत्रण पर हरित भोज का आनंद लिया और अजय क्रांतिकारी के प्रयासों की जमकर तारीफ की और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अभियान के नेतृत्व कर्ता पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जिस तरह से प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ रहा है उससे हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है।
सिंगल यूज प्लास्टिक जो कि जैविक रूप से अपघटित नहीं होता उससे वायु और जल प्रदूषण होता है।लोग इसको जला देते हैं जिससे वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड सहित अन्य विषैली गैसों की मात्रा बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात के लिए हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकना है।हरित भोज उसका बेहतर विकल्प है।
पर्यावरण सेना लगाकर इस अभियान को पूरे प्रदेश में जागरूकता के माध्यम से आगे बढ़ा रही है।
जिससे हमारा स्वास्थ्य,पेयजल और पर्यावरण स्वच्छता बेहतर हो सकेगी।
इस मौके पर अरविंद सिंह,रवि प्रकाश मिश्र,रमेश मिश्रा,लल्लू तिवारी,अंकित मिश्र, जैम मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ