Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टॉपर के घर पहुंचे अजय क्रांतिकारी,प्रियम का किया हरित सम्मान



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ के देवगढ़ कमासिन के प्रियम सिंह ने केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट से सीबीएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा।


लोगों की ओर से प्रियम को बधाई देने वालों का तांता लग गया।खबर को सुनकर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी भी प्रियम के घर देवगढ़ कमासिन पहुंचे और प्रियम को पौधा भेंटकर सम्मानित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


प्रियम अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बाबा बलवंत सिंह और आजी सुशीला देवी को देते हैं जिन्होंने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।


इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर देश को सशक्त बनाना है। 


उन्होंने सभी से हर खुशी के मौके पर एक-एक आनंद वृक्ष लगाने की अपील की। यह सफलता दूसरे युवाओं को लिए प्रेरणा है।


पर्यावरण सेना प्रमुख ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।प्रियम के माता-पिता क्रमशः मीनू सिंह और सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रियम बचपन से ही होनहार था,उसकी सफलता से हम बहुत गदगद हैं।


इस मौके पर अरुण कुमार सिंह 'चिंटू', तीरथ राज सिंह,धीरज सिंह, विपिन एवं नितिन सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे