राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के जन्मदिन की पूर्व बेला पर धूमधाम से मना सदभावना दिवस
सदभावना सभा में आयोजन समिति द्वारा कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी का हुआ सारस्वत सम्मान
गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के जन्मदिन की पूर्व बेला पर रामपुर खास में शुक्रवार को सदभावना सभा का धूमधाम से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि महराजगंज के फरेंदा से विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने विकास गीत, स्वागत गान तथा जन्मदिन पर मनमोहक सोहर की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बतौर मुख्यअतिथि विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विकास व अमन को लेकर प्रमोद तिवारी का एक आज बड़ा अनुकरणीय व्यक्तित्व है।
उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी का संसदीय ज्ञान व जनता की सेवा के क्षेत्र में दृढ़ प्रतिज्ञ अजेय नेतृत्व प्रदेश और देश में कांग्रेस की विचारधारा को भी मजबूत आयाम देता आ रहा है।
विधायक वीरेन्द्र ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में मंत्री के रूप में प्रमोद तिवारी की ईमानदारी भरी प्रशासनिक दक्षता व सरकार के कुशल प्रबंधन का भी गौरव आज की राजनीति मे हमें नैतिकता का बोध कराता है।
उन्होने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों को हर विपरीत परिस्थिति में गांधी नेहरू परिवार की सोच के साथ प्रमोद तिवारी ने जिस तरह से अपने कुशल नेतृत्व में मजबूती बनाये रखी उसी का परिणाम है कि उन्हें राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश से पार्टी के नेतृत्व ने एक बार फिर राज्यसभा जैसे देश के महत्वपूर्ण सदन में निर्वाचित प्रतिनिधि होने का भी अवसर दिया है।
विधायक वीरेन्द्र ने प्रमोद तिवारी के यूपी में पांच बार लगातार कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता तथा नौ बार रामपुर खास से विधायक निर्वाचित होने को भी रामपुरखास के लिए एक बड़ी उपलब्धि कहा।
उन्होने कहा कि विधानसभा में जनता की समस्याओं और कठिनाईयों के निदान तथा संसदीय नियमों और कानूनों के संवर्धन मे भी आज भी उत्तर प्रदेश की विधानसभा प्रमोद तिवारी के भाषणों के रिकार्ड से सीख लिया करती है।
वहीं विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने रामपुर खास के लोगों की जमकर हौसला आफजाई करते हुए कहा कि पार्टी की विधानसभा मे नेता आराधना मिश्रा मोना भी आज जनता की आवाज बनकर कांग्रेस का परचम लहराने मे सफल है।
उन्होंने रामपुर खास के लोगों के द्वारा आराधना मिश्रा मोना की हैट्रिक जीत का भी रिकार्ड बनाने को अद्भुत और बेमिसाल ठहराया।
आयोजन समिति द्वारा कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी व संयोजन कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।
संचालन अधिवक्ता विकास मिश्र व शैलेन्द्र मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार तेईस वर्षो से प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर सदभावना सभा के आयोजन को भी राष्ट्रीय एवं सामाजिक सौहार्द के लिए मील का पत्थर ठहराया।
आभार प्रदर्शन प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र व सह संयोजक आशीष उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी के जन्मदिन को लेकर मुख्यअतिथि वीरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया।
सद्भावना सभा की यादगार में आयोजन समिति द्वारा प्रमोद तिवारी के जन्मदिन को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में निजी सचिव अरूण पाण्डेय व प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र के संयोजन में मुख्यअतिथि व कार्यकर्ताओं ने फलदार एवं छायादार पौधरोपण कर क्षेत्र में एक माह के वृहद हरित क्रांति अभियान की भी शुरूआत की गयी।
कार्यक्रम को डा. नीरज त्रिपाठी, डा. प्रशान्तदेव शुक्ल, इरफान अली, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, केडी मिश्र, दृगपाल यादव, लालजी यादव, सुधाकर पाण्डेय, प्रेमशंकर द्विवेदी, महासचिव रवीन्द्र मिश्र, रिंकू सिंह परिहार, रघुनाथ सरोज, विभवभूषण शुक्ल, सुनील शुक्ल ने भी संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी के राजनैतिक कौशल की सराहना की। सदभावना सभा के संयोजन में चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरेाज, प्रकाशचंद्र मिश्र, डा. विनय द्विवेदी, आशीष तिवारी, हरकेश प्रताप मिश्र, डा. प्रवीन सागर शुक्ल, अवधेश सिंह, राजू मिश्र, गीता सिंह, महन्थ द्विवेदी, सुनील त्रिपाठी, राकेश चतुर्वेदी, भुवनेश्वर शुक्ल का सक्रिय योगदान दिखा।
इस मौके पर इंद्रानंद तिवारी, गुडडू द्विवेदी, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, भूपेन्द्र काजू, शास्त्री सौरभ, हृदय नारायण मिश्र, रामू मिश्र, बृजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, अनिल महेश, देवीप्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, देवानंद मिश्र, उदयशंकर दुबे, एबादुर्रहमान, शत्रुघ्न शुक्ल, रमेश जायसवाल, सोनू शुक्ल, रमेश कौशल, आशुतोष जायसवाल, मो. मोकीम, प्रभात ओझा, रामराज पाण्डेय, डा. ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डा. शिवमूर्ति शास्त्री आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ