Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना की समीक्षा की



रवि दुबे 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के साथ की बैठक की। 


बैठक में जिलाधिकारी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। 


बैठक में अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा पाइप पेयजल योजना के सम्बन्ध में तैयार किये गये जे0एम0सी0 इण्डिया प्रा0लि0 के 23 नग डीपीआर एवं मेसर्स पावर मेक प्रोजेक्ट के 59 नग डीपीआर प्रस्तुत किये गये। 


जिलाधिकारी ने ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत जेएमसी द्वारा बनाये गये डीपीआर ब्लाक आसुपर देवसरा के गौरामाफी तथा पावर मेक प्रोजेक्ट द्वारा बनाये गये डीपीआर ब्लाक सांगीपुर के परनीपुर, ब्लाक मंगरौरा के शंकरपुर व ब्लाक आसपुर देवसरा के पीथापुर में बनाये गये डीपीआर को पुर्नपरीक्षण कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। 


जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि फेज-2 के अन्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है उसे पूर्ण करने के बाद ही फेज-3 के अन्तर्गत डीपीआर भेजवाया जाये।


 बैठक में मेसर्स जेएमसी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा परियोजनाओं के सम्बन्ध समुचित जानकारी उपलब्ध नही करा सके जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि जेएमसी के प्रतिनिधि के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये।


 बैठक में जिलाधिकारी ने जानना चाहा कि जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं में कितने प्रोजेक्ट में सोलर पैनल और कितने में ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की गयी है इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम स्पष्ट जानकारी नही दे सके जिस पर निर्देशित किया कि अगली बैठक में इसका विवरण उपलब्ध कराये। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सुरेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे