रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
जिसमें कहा गया है कि जयपुर के कन्हैयालाल की हत्या राजस्थान से एक बार पुनः राजस्थान सरकार की हिंदुओं के प्रति कुंठित भावना उजागर हो उठी है।
दिनदहाड़े कन्हैयालाल को उसकी दुकान से निकाल कर गला रेतकर हृदय विदारक जघन्य हत्या करना व नारा लगाते हुए वीडियो बनाना, इससे यह प्रतीत होता है राजस्थान में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। राजस्थान की पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
जबकि कन्हैया लाल ने जान के खतरे की आशंका की सूचना पूर्व में पुलिस को दे रखी थी। ज्ञापन में हत्यारों की फांसी व संविधान विरोधी सरकार को समाप्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सीमा अवस्थी, अनीता गोस्वामी, सीतापति गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी, नन्हा गोस्वामी, गुड्डा गोस्वामी सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ