लाइसेंस धारक ने डीएम से की शिकायत
डीएम ने कहा लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई
आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी ।अगर आपकी लंबे अर्शे से लाइसेंस थाना या चौकी में जमा है तो सावधान हो जाइए। हो सकता है आपका जमा लाइसेंस दो टुकड़ों में होकर पड़ा सड़ रहा हो।
जी हां एक ऐसा ही मामला थाना ईसानगर का सुर्खियों में है। जहां डीबीबीएल लाइसेंस धारक की असमय मौत के बाद थाने में जमा हुई बारह बोर की बंदूक रिनीवल के बाद नए लाइसेंस धारक को दो टुकड़ों में दी गई।
नए लाइसेंस धारक ने पूरे मामले की शिकायत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच कर लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई करने का अस्वासन दिया है।
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव रेहुआ निवासी जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र सोहन लाल वर्मा ने बीते पंचायत चुनाव में अपनी डबल बैरल बंदूक ईसानगर थाने में जमा की थी।
लेकिन तीन अप्रैल 2021को उनका आकस्मिक निधन हो गया।जिसके बाद जगदीश वर्मा के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को अपने पिता की मौत के बाद लाइसेंस वरासत करने की अपील की।
जिसपर डीएम ने बीती 18 जून 2022 को जगदीश प्रसाद की डीबीबीएल 12 बोर बंदूक पुरुषोत्तम कुमार के नाम कर दी।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जब वह 21 जुलाई को थाना ईसानगर में जमा की गई लाइसेंसी बंदूक को लेने गया तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी डबल बैरल बंदूक को दो टुकड़ों में लाकर सामने डाल दिया।
जिसपर पुरुषोत्तम ने बंदूक लेने से मना किया कहा कि यह मेरी बंदूक नही है। जिसपर बताया गया कि जहां पर शस्त्र जमा किए थे वहां की विल्डिंग की छत गिर गई। जिससे लाइसेंस छतिग्रस्त हो गई।
थाने से दो टुकड़ों में मिली बंदूक की मरम्मत में हजारों का खर्च आने को लेकर पुरुषोत्तम कुमार ने डीएम से शिकायत की है।
जिसपर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मामले की जांच कर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आस्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ