जल जीवन मिशन के दो दिवसीय जल जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ उ.प्र. के निर्देश पर आयोजित जल जीवन मिशन के तहत आज आरना संस्था द्वारा गौरा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाओं में से चयनित ग्राम जल समितियों की महिलाओं का दो दिवसीय जल की गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण के कारण जलवायु परिवर्तन की समस्या लगातार बढ़ रही है।
जिसके कारण अवर्षण की स्थिति बनी हुई है।पेयजल गुणवत्ता की जांच हेतु प्रशिक्षित करते हुए उन्होंने कहा कि घटते जल स्तर से उसमें अशुद्धियां बढ़ रही है।
उनकी जांच करने के साथ ही वर्षा जल संचयन कार्य आवश्यक रूप से करना होगा जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके।
आरना संस्था के नोडल अतुल सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल जांच हेतु महिलाओं को सरकार आगे ला रही है।
महिलाएं जल संकट की समस्याओं को बेहतर जानती है।उन्होंने सभी महिलाओं से फील्ड टेस्टिंग किट से पानी की जांच कर स्मार्ट फोन के माध्यम से रिपोर्ट अपलोडिंग हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को फील्ड टेस्टिंग किट,बैग और प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सुनील सिंह,पीयूष सिंह,प्रवीण सिंह,रमेश कुमार,अनिल कुमार,सचिन कुमार,मिथिलेश,संगीता,राजकुमारी,किरन देवी,राम मनोहर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ