कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी: ईसानगर थाने में ससुराल द्वारा लड़की को प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर पहुंचे दिव्यांग पिता को हल्का दरोगा ने बेइज्जत करके थाने से भगा दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं मामला शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को आनन फानन में थाने बुलाकर समझौता करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी। जो चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना धौरहरा क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी बृजेन्द्र मिश्रा ने अपनी पुत्री मीना की शादी शिवभूषण पुत्र भोलानाथ निवासी अवस्थी पुरवा थाना ईसानगर के साथ डेढ़ साल पहले की थी।
शादी के दौरान अतिरिक्त दहेज को लेकर मीना के ससुराली जन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहते है। जिसकी शिकायत मीना व उसके पिता बृजेन्द्र ने बुधवार को थाने पर की थी।
जिसको गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने उक्त शिकायती पत्र हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक विद्यासागर शुक्ल को देकर मामले के निस्तारण के लिए कहा।
जिस मामले में आरोप यह भी है कि उपनिरीक्षक विद्यासागर शुक्ल ने आरोपी पक्ष से मिलकर कार्रवाई न कर उल्टे मीना के दिव्यांग पिता बृजेन्द्र पर हावी होते हुए बेइज्जत कर थाने से भगा दिया।
इस दौरान मीना अपनी 4 महीने की पुत्री ससुराली जनों से वापस दिलाने के लिए गुहार लगाती रही। उपनिरीक्षक की इस हरकत से परिवारी जनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दूरभाष पर शिकायत की।
जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ ने जांचकर कार्रवाई का अस्वासन दिया। इसी दौरान मामला सोशल मीडिया में वायरल होते ही तूल पकड़ गया। जिसको देख थाना पुलिस हरकत में आकर आनन फानन में दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलह समझौता करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दिया है।
जो चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत सीओ संजय नाथ तिवारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों का सुलह हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ